Amitabh Bachchan, कोरोना टेस्ट पॉजिटिव देश के कोने कोने से मांगी जा रही हैं दुआ
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार देर शाम नानावती
अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया है।
दरअसल बिग बी ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है। “मेरी कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आई है, मुझे
अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल अधिकारियों को सूचित कर रहा है। परिवार और
कर्मचारियों का भी टेस्ट हुआ है। परिणाम आने की प्रतीक्षा की जा रही है, पिछले 10 दिनों में मेरे साथ जुड़े
लोगों से अनुरोध है की खुद की जांच करवा लें।
T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020
मेगास्टार वे कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली है। ट्विटर पर तुरंत ही
#AmitabhBacchan ट्रेंड कर रहा है। क्रिकेट से लेकर राजनीति तक लोग उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की दुआ की है।
Get well soon @SrBachchan. I am praying for your speedy recovery. You will defeat #coronavirus and come back stronger.
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) July 11, 2020
साथ ही सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान ने भी बिग बी के जल्द ठीक होने की दुआ की।
Take care Amit ji.
Praying for your good health and quick recovery. 🙏🏼 https://t.co/KRwPQ9RQZT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 11, 2020