अमिताभ और जया बच्चन ने किए मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार के अंतिम दर्शन, आज पवन हंस शमशान भूमि पर होगा अंतिम संस्कार
मुम्बई : आज विख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा (famous santoor player Pandit Shivkumar sharma) की अंतिम विदाई राजकीय सम्मान(state honor) के साथ दी जाएगी। आज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिवकुमार शर्मा की पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके बेटे राहुल शर्मा के जुहू (मुंबई) स्थित घर पर रखा गया है।
ये भी पढ़े :- नहीं रहे मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा, 84 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
जहां शिवकुमार शर्मा की अंतिम विदाई देने बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और उनकी पत्नी जया बच्चन(Jaya Bachchan) पहुंची हैं। इस दौरान दोनों ही हस्तियों ने दिवंगत उस्ताद शिवकुमा शर्मा के पार्थिव शरीर पर फुल अर्पण किए और उन्हें नमस्कार किया। साथ ही उनकी आत्मा की शांति की कामना की।
ये भी पढ़े :- हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी मूवी
आपको बता दें कि विख्यात संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का कल यानी 10 मई को मुंबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया। अभी पंडित शिवकुमार शर्मा 84 वर्ष के थे। और पिछले 6 महीने से किडनी से संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे वहीं आज उनकी अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे के बाद पवन हंस शमशान भूमि पर किया जाएगा।