प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 24 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज आने वाले थे। इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली गई जन विश्वास यात्रा में शामिल होकर रोड शो का कार्यक्रम का हिस्सा बनते लेकिन कारणवश उनका प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द हो गया है अब उनकी जगह कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय प्रयागराज आ रहे हैं।
आपको बता दें कि 19 दिसंबर को गाजीपुर से निकाली गई जन विश्वास यात्रा 24 दिसंबर को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेंगे जहां नैनी के लेप्रोसी चौराहे पर जन विश्वास यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। संगम नगरी पहुंची जन विश्वास यात्रा प्रयागराज जिले में शहर की 3 विधानसभाओं शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी और पश्चिमी विधानसभा में निकाली जाएगी इस दौरान तीनों विधानसभाओं के विधायक मौजूद रहेंगे। गाजीपुर से निकाली गई जन विश्वास यात्रा ही संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेगी या यात्रा 25 दिसंबर को भी प्रयागराज में रहेगी और गंगा पार की विधानसभाओं में भ्रमण करेगी जिसके बाद यात्रा प्रतापगढ़ होते हुए आगे के लिए निकल जाएगी इस यात्रा का समापन 3 जनवरी को जिला अमेठी में होगा।