डीजीपी कांफ्रेंस का उद्धघाटन करेंगे अमित शाह, पीएम मोदी भी करेंगे भागीदारी
देश का सबसे आधुनिक पुलिस मुख्यालय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही पुलिस महानिदेशक पुलिस महा निरीक्षक के वार्षिक सम्मेलन की तैयारी अपने अंतिम दौर पर हैं। यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री डीजीपी मुख्यालय में किसी आयोजन में भागीदारी करेंगे। जानकारी के मुताबिक सम्मेलन की प्रस्तावित तिथियों में बदलाव किया गया है। 20 नवंबर से प्रस्तावित तीन दिवसीय सम्मेलन का आरंभ अब 19 नवंबर से होगा। इस सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 व 21 नवंबर को सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।
देश का सबसे आधुनिक पुलिस मुख्यालय
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय देशभर का सबसे भव्य पुलिस मुख्यालय है। इस मुख्यालय की गिनती सिग्नेचर बिल्डिंग के तौर पर होती है। बता दें कि इस बिल्डिंग की न्यू 2015 में रखी गई थी और इसका उद्घाटन 2019 में किया गया था इस बिल्डिंग में चार टावर और 9:00 तक इस बिल्डिंग में है और हर टावर में 3-3 लिफ्ट है। डीजीपी का कार्यालय नैनीताल पर स्थित है।
प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट किया गया था पुलिस मुख्यालय
बता दें कि यूपी का पुलिस मुख्यालय पहले प्रयागराज में था पुलिस का नया भवन बनने के बाद पुलिस मुख्यालय को भी यहां पूरी तरह से लखनऊ में शिफ्ट कर दिया गया। अप्रैल 2019 में पुलिस मुख्यालय को प्रयागराज से लखनऊ में शिफ्ट किया गया। इससे पहले पुलिस के बजट संबंधी सारे काम प्रयागराज में होते थे और वहीं पर एडीजी आईजी और डीआईजी पुलिस मुख्यालय प्रयागराज में बैठते थे। आप सभी पुलिस अधिकारी इसी डीजीपी मुख्यालय पर बैठते हैं।