
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आते ही रैलियों का दौर शुरू हो गया है इसी क्रम में भाजपा की चुनावी कमान संभाल रहे गृह मंत्री अमित शाह आगामी 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश दौरे पर होंगे। गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी की तरफ से लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में सरकार बनावट कार पहुंच संयुक्त विशाल महारैली के आयोजन में शामिल होंगे। गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहकारिता मंत्री शामिल होंगे रैली की अध्यक्षता पॉलिटिकल गॉडफादर आफ फिशरमैन निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद करेंगे।
गौरतलब है कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य संजय कुमार निषाद ने रैली के बाबत नई दिल्ली से वर्चुअल संवाद कर पार्टी की प्रदेश की जानकारी दें। संजय निषाद ने रैली को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर की तैयारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 5 दिन में रैली को सफल बनाकर हम समाज के लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 17 दिसंबर को राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में होने वाली निषाद पार्टी की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बड़ी घोषणा कर सकते हैं।जानकारी के मुताबिक अमित शाह मछुआ आरक्षण व समाज की आर्थिक सामाजिक व राजनीतिक आरक्षण की सौगात इस समुदाय को दे सकते हैं।