
लखनऊ: लखनऊ में निषाद रैली और सहकारिता के कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के हेडक्वार्टर पर बड़ी बैठक की। इस बैठक में अमित शाह के साथ यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे।
कहा जा रहा है कि इस बैठक में 19 तारीख से शुरू होने वाली जन विश्वास रैली की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर बात हुई। साथ ही शाहजहांपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और उसके बाद लगातार इसी महीने होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी बात हुई। अगले महीने से पार्टी उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ी कार्यक्रम और रैलियां करेंगी। चुनावी आचार संहिता लगने के बाद कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई है।
पीएम मोदी करेंगे गंगा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाहजहांपुर में करीब ₹36,230 करोड़ की लागत से बनने जा रहे 594 कि.मी. लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ का शिलान्यास करने जा रहे हैं। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि, पश्चिमी व पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का यह सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे देश के ‘विकास का कॉरिडोर’ होगा।