कश्मीरी पंडितों की हत्या को लेकर अमित शाह ने बुलाई सुरक्षा समीक्षा बैठक, ये लोग रहे मौजूद
दिल्ली : जम्मू – कश्मीर(Jammu and Kashmir) में हो रही हत्याओं को देखते हुए दिल्ली(Delhi) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने गृह मंत्रालय (एमएचए) में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक को आरम्भ कर दिया है। यह बैठक नॉर्थ ब्लॉक के गृह मंत्रालय में हो रही है।
ये भी पढ़े :- हिसार में शुरू किया गया बंदर पकड़ो अभियान, मंडल कमिश्नर के आवास के बाहर लगाया गया पिजड़ा
इस उच्च स्तरीय बैठक में NSA अजीत डोभाल(Ajit Doval), सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा(Manoj Sinha), डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह(Kuldeep Singh), सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख पंकज सिंह, जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह सहित अन्य प्रमुख अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक के गृह मंत्रालय पहुंचे हैं। इस बैठक में शामिल सभी लोग मिलकर हो रही हत्याओं पर रोक लगाने के लिए चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़े :-नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामला : प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी को दूसरी बार भेजा समन
कश्मीरी पंडितों ने किया पलायन का ऐलान
कश्मीर में एक के बाद एक टारगेट किलिंग(target killing) की घटनाओं ने वहां रह रहे हिंदुओं में दहशत पैदा कर दी है। गुरुवार सुबह कुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या के बाद शाम को बडगाम(Budgam) में दो मजदूरों को गोली मारी गई। इनमें से एक की मौत हो गई। इस बीच कश्मीरी पंडितों(Kashmiri Pandits) ने सामूहिक पलायन का ऐलान कर दिया है। इसके लिए उन्होंने शुक्रवार 3 जून की तारीख तय की है। दूसरी ओर श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Airport) प्रशासन ने हवाई अड्डे पर पलायन के लिए जुटी भीड़ की खबर का खंडन किया है।