बॉलीवुड के Mr Perfectionist की पर्सनल लाइफ नहीं रह पाई परफेक्ट, 30 सालों में हुए दो तलाक
30 सालों में आमिर के हुए दो तलाक
Desk: वैसे तो आमिर खान (Aamir Khan) को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr Perfectionist) कहा जाता हैं। लेकिन अपने पर्शनल लाइफ में वे पर्सनल लाइफ में परफेक्शनिस्ट नहीं बन पाएं। यहीं वजह है कि पिछले 30 सालों में हुए दो बार तलाक ले चुके हैं। आइए आज जानते है इसके पीछे की वजह:-
दरअसल आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्त (Reena Dutta) के साथ 16 साल तक गुजारे थे। लेकिन किसी कारण वर्ष उनका तालाक हो गया। कहा जा रहा था कि आमिर खान अपनी पहली वाइफ रीना दत्ता के साथ सेपरेशन के ट्रॉमा से गुजर रहे थे तब किरण की बातों से उन्हें राहत मिली थी और जीवन साथी बना लिया था। उन्होंने साल 2005 में दूसरी पत्नी के रूप में किरण राव (Kiran Rao) को हमसफर चुना। आलम ऐसा रहा कि ये घर बसा लेकिन ये रिश्ता भी 15 साल बाद टूट (Aamir Khan-Kiran Rao Divorce) गया।
तो वहीं आमिर खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खामोश रहते। स्टारडम पाने से पहले ही रीना दत्ता को अपना हमसफर चुन चुके थे। आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘वह भले ही रीना से अलग हो गए, लेकिन इसके कारण उनके बीच का बॉन्ड खत्म नहीं हुआ। रीना परिवार का बहुत अहम हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगी। लीगल तौर पर हम अलग हो चुके हैं, लेकिन एक कागज का टुकड़ा हमारे बीच का बॉन्ड खत्म नहीं कर सकता।’
इधर किरण से तलाक के बाद भी आमिर के अपनी पत्नी किरण राव से रास्ते पूरी तरह अलग नहीं होने वाले हैं। आमिर और किरण ने मिलकर ‘पानी’ फाउंडेशन की शुरुआत की थी, जिसके तहत ये जोड़ी खूब काम करती आई है। आमिर और किरण ने अपने बयान में कहा है, ‘ हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं।