लखनऊ: केंद्र और यूपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ कांग्रेस का जनअभियान लागातार जारी है। इसके तहत ‘भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ’ नारे के साथ 18 दिसंबर को अमेठी में ‘प्रतिज्ञा पदयात्रा’ निकाली जाएगी। इस पदयात्रा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शामिल होंगी। वहीं 19 दिसंबर को रायबरेली में ‘शक्ति संवाद’ होगा, जहां प्रियंका गांधी महिलाओं के साथ कांग्रेस के महिला घोषणपात्र पर बातचीत करेंगी। इसके अलावा 19 दिसंबर को ही प्रतापगढ़ में किसान रैली, मेरठ में मैराथन दौड़ और शाहजहांपुर में अशफ़ाक़उल्लाह ख़ाँ के शहादत दिवस पर विशेष आयोजन होगा।
महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर
इन कार्यक्रमों की जानकारी यूपी कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। महंगाई ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। कांग्रेस महंगाई के ख़िलाफ़ पूरे देश में आंदोलन कर रही है। इसी के खिलाफ़ 18 दिसंबर को अमेठी में तिज्ञा पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की प्रभारी शामिल होंगी। उन्होंने यह भी बताया है कि ‘भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ’ नारे के तहत होने जा रही ये यात्रा दिन में दस बजे जगदीशपुर से शुरू होकर हरीमऊ तक जाएगी। यात्रा के समापन पर एक विशाल जनसभा होगी जिसे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता भी संबोधित करेंगे।
जनता के मुद्दों पर लड़ा जायेगा आने वाला चुनाव
डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि बीजेपी के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस जन लगातार सड़क पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव धर्म-और जाति की जगह जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, कांग्रेस पार्टी इसकी पूरी कोशिश कर रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फ़ीसदी टिकट देने का ऐलान करके और महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी करके ऐतिहासिक पहल की है जो सूबे की राजनीति का रंग बदल देगी। इसी को गति देते हुए 19 दिसंबर को रायबरेली में ‘शक्ति संवाद’ का आयोजन किया गया है। रायबरेली की ज़िला अस्पताल के निकट रिफॉर्म क्लब मैदान में दिन के 11 बजे ये संवाद शुरू होगा जिसमें पांच हज़ार महिलाओं की भागीदारी होगी।