
नीम करौली बाबा की अमेरिकी शिष्या का हर्ट अटैक से हुआ निधन
उत्तराखंड। हल्द्वानी में बाबा नीम करोली की शिष्या का बीते शनिवार को हार्टअटैक से निधन हो गया। 63 वर्षीय यवेटी रोजर अमेरिका की रहने वाली थो। उन्होंने ने हिंदुत्व पर कई किताबें भी लिखी थी। उन्हें कौसानी के आश्रम में अटैक आने पर पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने अपनी रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को भेजी है। ध्यान की शिक्षिका मीनाक्षी ने यवेटी के निधन पर बोलते हुए कहा कि, “अमेरिका के टेक्सास की मूल निवासी यवेटी क्लेरी रोजर हिंदू संस्कृति से काफी प्रभावित थीं। वह कौसानी स्थित आश्रम में छह साल से रह रही थीं। वहीं मीनाक्षी का ननिहाल भी है। इसी कारण दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं थीं। बताया कि शनिवार शाम विदेशी महिला को आश्रम में अस्थमा का अटैक पड़ा। मीनाक्षी ने उन्हें हल्द्वानी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।”
मेडिकल के बाद उनके शव को मोर्चरी में रखा गया । मीनाक्षी बजेठा ने बताया कि, मौत के बाद उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार जागेश्वर धाम में किया जाए। उनकी बेटी टीटी शक्ति और बेटे जय हनुमान को उनकी मौत की सूचना दे दी है। दोनों सोमवार तक भारत आ जाएंगे। इसके बाद जागेश्वरधाम में उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।