![अंबुजा सीमेंट्स](/wp-content/uploads/2021/08/Ambuja-Cement-startuptalky.jpg)
अंबुजा सीमेंट्स 310 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, रोपड़ संयंत्र का होगा विस्तार
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य अधिशासी नीजन अखौरी ने कहा कि अंबूजा सीमेंट को उम्मीद है कि भारत में सीमेंट की मांग में वृद्धि होगी।
स्विटरजरलैंड स्थित होलसिम समूह (पूर्व नाम लफार्जहोलसिम) की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने बड़ा ऐलान किया है, जिसके बाद रोपड़ स्थित संयंत्र की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। अंबुजा सीमेंट्स ने सोमवार को कहा कि वह पंजाब के रोपड़ स्थित संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अगले दो वर्षों में 310 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी का अनुमान है कि भारत में तेजी से शहरीकरण के कारण सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और आवासीय क्षेत्र में निवेश बढ़ने के चलते सीमेंट की मांग भी तेजी से बढ़ेगी और व्यापार भी बढ़ेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह निवेश अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (एसीएल) द्वारा मध्यावधि में पांच करोड़ टन प्रतिवर्ष की कुल क्षमता हासिल करने के लक्ष्य का हिस्सा है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य अधिशासी नीजन अखौरी ने कहा कि अंबूजा सीमेंट को उम्मीद है कि भारत में सीमेंट की मांग में वृद्धि होगी। वह उम्मीद करते है कि एक मध्य अविध (दो-तीन साल) में हमारी उत्पादन क्षमता में 1.5 करोड़ टन की वृद्धि हो जाएगी और यह बढ़ कर पांच करोड़ टन तक पहुंच जाएगी। बयान के अनुसार, रोपड़ संयंत्र में क्षमता विस्तार जून 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है और इसके बाद यहां सीमेंट तैयार करने वाली इकाई की क्षमता 30 लाख टन प्रतिवर्ष से बढ़कर 45 लाख टन प्रतिवर्ष हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- तीसरी लहर में रोजाना आ सकते हैं एक लाख मामले, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी