अंबेडकर जयंती 2022 : लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम, किया गया पुरस्कार वितरण
सभी लोग अपने – अपने तरीके से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती को मना रहे हैं। संविधान के निर्माता और सभी गरीबों का मसीहा बनके आए थे बाबा साहब। संविधान का निर्माण कर उन्होंने सभी के अधिकारों को दिलाने में एक अहम रोल तो निभाया ही है, साथ ही लोगों की मद्द भी की थी और अपने द्वारा बनाये गए संविधान से आज भी कर रहे हैं।
बता दें, राष्ट्रीय कला मंच, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर पोस्टर प्रतियोगिता, संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपने चित्रकारी के माध्यम से दर्शाया और उनको याद किया।
फाइन आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक मनोज रहें। जिन्होंने ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भाव भेंट किया था। इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे, जिनका भव्य स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में डा. नीतू सिंह और प्रो. संजीव कुमार गौतम भी उपस्थित रहे।
बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , लखनऊ विश्वविद्यालय के इकाई द्वारा बड़े ही अच्छे से किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर की मौजूदी भी देखी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो. अजय मिश्रा, प्रो. मंजुला उपाध्याय और प्रो. एस. पी. त्रिपाठी उपस्थित रहे।