स्वतन्त्रता दिवस के अवसर डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय छात्र ने बनाई हैरतअंगेज रंगोली, कुलपति प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
लखनऊ : इस वर्ष देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किये है। इस अवसर को ख़ास बनाने के लिए विद्यालय , कालेज और विश्वविद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ की लखनऊ के डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय(Dr. Shakuntala Mishra Rehabilitation University) के छात्र आकाशदीप ‘राघव’ (Akashdeep ‘Raghav’) ने हैरतअंगेज कारनामा पेश करते हुए पर 16×26 फीट लम्बी लम्बी रंगोली(Rangoli) बनाई।
ये भी पढ़े :- सीएम योगी का गोरखपुर दौरा कल, कम्हरिया घाट पुल का करेंगे लोकार्पण
रंगोली के माध्यम से छात्र ने स्वतन्त्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
ललित कला विभाग(fine arts department) के छात्र आकाशदीप ‘राघव’ ने अपने द्वारा बनाई गयी 16×26 फीट लम्बी ख़ास रंगोली में देश के स्वतन्त्रता सेनानियों की तस्वीरों को उकेरते हुए क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी। छात्र ने इस ख़ास रंगोली में भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, सुभाष सिंह बोस और महात्मा गाँधी की खुबसूरत तस्वीरों का चित्रण करते हुए आजादी के महोत्सव को विशेष कलाकारी प्रस्तुत की है।
ये भी पढ़े :- 215 करोड़ की रंगदारी के मामले में जैकलीन फर्नांडिस को ED ने बनाया आरोपी
कुलपति राणा कृष्ण पाल सिंह ने छात्र को किया सम्मानित
डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के छात्र आकाशदीप ‘राघव’ द्वारा बनाई गयी 16×26 फीट लंबी रंगोली को तैयार किया गया। इस पेटिंग को देख हर कोई छात्र की तारीफ़ करते नहीं थक रहा है। ऐसे विश्वविद्यालय के कुलपति राणा कृष्ण पाल सिंह(Krishan Pal Singh) ने रंगोली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति कृष्ण पाल ने छात्र आकाशदीप ‘राघव’ कलाकारी की काफी सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने छात्र आकाशदीप ‘राघव’ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।