![](/wp-content/uploads/2021/04/1519716527-9369.jpg)
क्या आप जानते हैं बलगम,बुखार,और खांसी में फिटकरी होती है फायदेमंद
alum : आज के दौर में कोरोना वायरस संक्रमण के फैल जाने से कई ऐसे आम लक्षण अब आम नहीं रहे हैं जो कभी आम हुआ करते थे जिनमें बड़ा नाम सर्दी जुकाम खांसी बुखार है। आज के कुछ सालों पहले सर्दी जुखाम बुखार को लोग ज्यादा गंभीरता से लेते हुए घड़ी पर इसका उपचार करते थे लेकिन आज के टाइम पर यह लक्ष्मण इतने गंभीर हो चुके हैं कि यह कब रौद्र रूप ले ले इसका कहा नहीं जा सकता।
![](/wp-content/uploads/2021/04/1519716527-9369.jpg)
लेकिन इन बातों में भी कोई दो राय नहीं है कि हर लक्षण को रोना वायरस संक्रमण का ही हो इस बात की भी संभावना है कि यह वही पुराना बुखार हो जिसको लोग वायरल फीवर या फिर जुखाम कहते थे। ऐसे में यह जानना बड़ा मुश्किल हो जाता है की बीमारी आखिर कौन सी है।
लोग घर में ही अपनी दवाइयां शुरू कर देते हैं ताकि वह संक्रमण से पहले ही बच सके लेकिन अगर आपको सर्दी बुखार जुखाम या खांसी है तो इसमें आप कई ऐसे घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं जो आपको इन से जल्द राहत दिला देगी इसमें ही एक बड़ा नाम फिटकरी का भी है।
दरअसल फिटकरी ( alum ) का उपयोग वैसे तो यू साफ सफाई के लिए ही किया जाता है लेकिन फिटकरी को पानी में डालकर पीने से सारी अशुद्धियां निकल जाती है। फिटकरी के उपयोग से कई शारीरिक समस्याओं का उपचार किया जाता है आयुर्वेदा में भी इसका जिक्र है इस बात को हालांकि कोई प्रमाण नहीं है कि फिटकरी के सेवन से या गरारे से करो ना ठीक हो जाता है या कोरोना नहीं होता लेकिन खांसी जुखाम बुखार जैसी अन्य समस्या जरूर फिटकरी के कुल्ले से ठीक हो जाती हैं।
पतन के जानते हैं क्या होते हैं फिटकरी के फायदे और किस प्रकार से आप फिटकरी को सर्दी जुकाम खांसी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपकी खांसी और बलगम की समस्या है या खांसी के बाद बहुत ज्यादा बलगम आता है तो दोनों ही परिस्थितियों में आप फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा अगर फिटकरी के पानी से गरारे नही करते हैं तो फिटकरी पर शहर लगा कर चाटने से भी आपकी समस्या का उपचार हो सकता है ।
इतना ही नहीं फिटकरी को पीसकर लोग शहद के साथ फिटकरी का सेवन करते हैं इससे भी बलगम में काफी आराम मिलता है।
वही अगर आप यूरिन इन्फेक्शन जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं और ढंग का इलाज नहीं मिल पा रहा है तो भी आप फिटकरी को घरेलू नुस्खे के रूप में आजमा सकते हैं गर्मियों में यूरिन इंफेक्शन हो जाता है इसके पीछे पसीना, शरीर में पानी की कमी और भी कई सारे कारण होते हैं इसलिए अन्य उपयोग करने के बजाय यूरिन इंफेक्शन होने पर आप वेजाइना को फिटकरी के पानी से दिन में दो से तीन बार साफ कर सकते हैं।
बुखार में फिटकरी का सेवन
बुखार में भी आप फिटकरी के सेवन कर सकते हैं यह बहुत लाभदाई उपयोग है बुखार आने पर आप फिटकरी के पानी से स्नान जरूर करें। बुखार अगर आपको काफी तेज हो तो एक चुटकी फिटकरी का पाउडर ले उसमें शॉट को मिलाएं और बता सके साथ इस मिश्रण का सेवन करें। दिन में दो बार इसका सेवन करने से आपका बुखार जल्दी ठीक हो सकता है और धीरे-धीरे आपका शादी का तापमान सामान्य हो जाएगा।
Note : लिखा गया लेख मात्र सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है, यह किसी भी फायदे का दावा नहीं करता है कृपया किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर प्रोफेशनल डॉक्टर की ही सलाह और अपना उपचार कराएं।