
यूपी सरकार के साथ आरएसएस भी जुटा तैयारियों में, सरकार की छवि बनाने की मुहिम
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 जीत के लिए आरएसएस और उनके अनुषांगिक संगठन प्रदेश को जनता के बीच बीजेपी सरकार और बीजेपी संगठन की छवि बनाने में जुटेंगे। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद गांवों से लेकर शहरों तक बिगड़े माहौल को हर हाल में ठीक किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के दौरान चिकित्सा सुविधाओं से लेकर पीड़ितों की मदद की चाकचौबंद व्यवस्था के लिए भी आरएसएस के नेता जुटेंगे। रविवार को लखनऊ स्थित प्राइवेट स्कूल के मीटिंग हॉल में संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल ने बीजेपी सहित संघ के अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों के साथ चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के लिए जमीन तैयार करने पर मंथन किया।
सर कार्यवाह दत्तात्रेय ने कानपुर रोड़ स्थित स्कूल में आरएसएस के पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार और पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक महेन्द्र कुमार की मौजूदगी में विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों से बात की। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव उतना ही महत्वपूर्ण है जितना 2024 का लोकसभा चुनाव।
ये भी पढ़े ;- महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार पर मंडरा रहा खतरा, एनसीपी के निशाने पर शिवसेना
उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के बीजेपी के कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच जाकर योगी सरकार और बीजेपी की छवि को बनाने का काम करें। यदि कहीं कोई उपयुक्त फीडबैक मिलता है तो उससे उचित स्तर तक बताएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण गांव से लेकर शहरों तक जो माहौल बिगड़ा है उसे किसी भी स्थिति में ठीक करना होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में यूपी सरकार व संगठन के साथ हुई बैठक में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे के तहत पूरे हुए वादों को जमीन तक पहुंचाने पर बात हुई ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात वर्ष के शासन में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जैसे वादे पूरे हुए हैं। वहीं प्रदेश सरकार में अयोध्या का दीपोत्सव, वाराणसी की देव दीपावली, बरसाने की होली अन्य मुद्दों को धार दी गई है।
इनके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में भी सरकार व संगठन ने मरीजों के उपचार से लेकर प्रवासियों के रोजगार व सेवा कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने चुनाव के मद्देनजर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
जानकारों का मानना है कि सभी अनुषांगिक संगठनों से सुझाव मांगे गए हैं कि वे चुनाव और कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर वे क्या-क्या कर सकते हैं और क्या किया जाना चाहिए। सभी संगठनों से सुझाव मिलने के बाद अगस्त में होने वाली बैठक में अनुषांगिक संगठनों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।