2025 तक इंटरनेट से जुड़ जाएंगे भारत के सभी छोटे बड़े शहर और गांव
इलेक्ट्रानिक्स और आइटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया है कि सभी भारतीय को 2025 तक इंटरनेट से जोड़ने का लक्ष्य बनाया गया है। मुख्य रूप से यह काम ब्राडबैंड इंटरनेट के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कारोबार में आसान बनाने के लिए साइबर कानून को आसान बनाया जायेगा तथा क्वांटम कंप्यूटरिंग एवम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी उच्चस्तरीय तकनीक पर ध्यान किया जा रहा है।
तीन-पांच सालों में होंगी 5,000 करोड़ टर्नओवर की 500-600 कंपनियां
नई दिल्ली चंद्रशेखर ने उद्योग संगठन सीआइआइ के कार्यक्रम में कहा कि आने वाले तीन-पांच सालों में 5,000 करोड़ रुपये टर्नओवर वाली 500-600 कंपनियां होंगी। अभी इन कंपनियों की संख्या सिर्फ 25 है। उन्होंने प्राइवेट क्षेत्रों से इनोवेशन पर ध्यान देने का आग्रह करने को कहा कि भरोसेमंद व किफायती टेक्नोलाजी वाली कंपनी ही सप्लाई चेन का भाग बन सकती है।
डाटा की निजता है मौलिक अधिकार
चंद्रशेखर ने बताया कि डाटा की निजता भारत में मौलिक अधिकार है जिसके लिए सरकार द्वारा डाटा सुरक्षा बिल लाया जा रहा है। फिलहाल यह संसद की स्थायी कमेटी के पास है। अगले 25 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था में डिजिटल टेक्नोलाजी बड़ी भूमिका निभायेगी।
तकनीक की ताकत की बदौलत प्रधानमंत्री प्रशासन को बदल रहे हैं जिससे देशवासी तथा सरकार एवम विभिन्न विभागों के मध्य अंतर को कम कर सके। चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार से जिन क्षेत्रों का अभी तक संपर्क नहीं हुआ तकनीक की वजह से कोरोना काल में वहां भी लोगों की वित्तीय मदद सीधे उनके खाते में पहुंचाई गई।
Madhya Pradesh: उज्जैन के महाकाल मंदिर में VIP प्रवेश को लेकर हुआ हंगामा