
अलीगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े पांच नकाबपोश शातिर, बरामद हुआ ये सामान
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत पांच नकाबपोश शातिर चोरों को अरेस्ट किया है। थाना हरदुआगंज, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया और इनके पास से चोरी का सामान, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए।
जानकारी के मुताबिक थाना हरदुआगंज, एसओजी व सर्विलांस टीम ने ऑपरेशन प्रहार के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच शातिर नकाबपोश चारों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान (एलईडी, आभूषण और रुपए), अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है। इन चोरों को हेरिटेज स्कूल के निकट गंदा नाला पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- सुखवीर पुत्र वीरपाल निवासी मागरोल थाना सलेमपुर, जिला बुलंदशहर व हाल निवासी नगला माली धनीपुर मंडी गेट के सामने थाना गांधी पार्क, अलीगढ़
- मुनेश उर्फ मुन्ना पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम कुमेरपुर थाना गभाना, अलीगढ़ व हाल निवासी गांधी पार्क, अलीगढ़
- विजय शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा निवासी गांधी नगर कालोनी छर्रा अड्डा थाना गांधी पार्क, अलीगढ़
- शक्ति सिंह पुत्र करन सिंह निवासी तौछीगढ़ थाना पालीमुकीमपुर, अलीगढ़
- राजू पुत्र गीतम सिंह निवासी पक्की सराय खिरनीगेट थाना सासनीगेट, अलीगढ़
बरामद हुआ ये सामान
पुलिस और एसओजी टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों के कब्जे से एक एलईडी, बूफर, लक्ष्मी गणेश सफेद धातु, एक प्लेट सफेद धातु, एक कटोरी सफेद धातु, 7800 रुपये नगद, एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने थाना क्षेत्र के रॉयल होम्स तालानगरी व नगला गिरधारी आदि स्थानों पर चोरी करना बताया गया। वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों को कस्टडी में लेकर उनके आपराधिक इतिहास की भी तलाश शुरू कर दी है।