
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व सत्ताधारी पार्टी होने के नाते अलीगढ़ में कल होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह योगी आदिनाथ की रैली में लाभार्थियों की भीड़ जुटाने के लिए पार्टी पूरी तैयारी में जुट गई है। बता दें कि इस पार्टी की कमान खुद गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने संभाल ली है।
अमीषा की होने वाली वैली स्थल का भूमि पूजन के बाद पार्टी पदाधिकारियों ने रैली को सफल बनाने के लिए जुट गए हैं वही रैली को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि रैली में भीड़ जुटाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार से किसी भी योजना से लाभ प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों से संपर्क किया जा रहा है और वही गांव या शहर के लाभार्थियों को सीधे रैली में आने के लिए कहा जा रहा है।
भाजपा के जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह ने बताया कि रैली में अभ्यार्थियों को लाने के लिए 800 से अधिक बसें लगाई गई है जो पूरी तरह से भर कर आएंगी। वही रैली के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से गांव गांव जाकर संपर्क साधने को कहा है और चार बसों पर एक प्रभारी नियुक्त किया गया।