अलीगढ़: सीएम योगी आज 406 करोड़ की 59 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
योगी आदित्यनाथ 38 वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड पहुंचेंगे जहां व विकास कार्यों कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों
जनपदवासियों को देंगे 406 करोड़ की सौगात
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI ADITYANATH) आज से दो दिवसीय प्रवास पर अलीगढ़(ALIGARH) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जनपद में करीब 18 घंटे तक रुकेंगे इस दौरान वह हैबिटेट सेंटर (HABITAI CENTRE)समेत चार सौ से अधिक करोड़ की 59 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
मुरादाबाद से हेलीकॉप्टर से लोधा आईटीएम कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे यहां निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का जायजा लेंगे। इसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 38 वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड पहुंचेंगे जहां व विकास कार्यों कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
अमरोहा: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हादसा, महिला की मौत और 15 घायल
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाल दिग्गी स्थित नगर निगम के हैबिटेट सेंटर में गंगा नदी पर बने सकरापुर वाणिज्य कर कार्यालय स्टेडियम आदि समेत कई परिजनों का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। साथ ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित 200 लाभार्थियों से रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन बेटा के लिए रवाना होंगे।