
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद अलीगढ़ में 7200 से अधिक करोड़ पर कि विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 660 मेगावाट की यूनिट के विद्युत परियोजना के उद्घाटन के साथ नौ केंद्र व 113 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, परियोजना अधिकारी और पावर कारपोरेशन समेत जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस योजना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर कहेंगे कि भाजपा वालों ने कासिमपुर में हमारे द्वारा लगाई गई परियोजना का फीता काटा है। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मैं बता दूं 2015 में न्यू रखने के बाद किसी ने इस योजना को याद नहीं किया जब 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तब यहां के हालात में प्रदेश की जरूरत को देख कर काम शुरू किया गया और आज वह सपना साकार हुआ है। इसके बाद हम प्रदेश में सबको बिजली पर्याप्त बिजली व निर्बाध बिजली देने के रास्ते पर चल रहे हैं।