अली फजल और ऋचा चड्ढा ने किया शादी का ऐलान, जानिए कब है विवाह?
अली फजल और ऋचा चड्ढा काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। और दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आपको बता दें, अली और ऋचा साल 2020 में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण नहीं कर पाये थे। लेकिन जब अली से शादी के लिए पूछा गया तो एक्टर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। अली ने कहा, ‘मुझे लगता है यह मीडिया और हमारे बीच शादी हो रही है। अभी मैं इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं। हम वो लोग नहीं बनना चाहते जो बस अपनी शादी को घसीटते रहते हैं।
अली ने ये भी कहा कि शादी की अनाउंसमेंट हम करेंगे। जिस तरीके से अभी सब कुछ चल रहा है वह सब अच्छा है। समय आने पर हम सब करेंगे। मुझे लगता है अभी हम अपने प्रोडक्शन हाउस पर फोकस कर रहे हैं और यह सारी चीजें हमें काफी बिजी रहने में मजबूर करती हैं, जैसे कि हम पहली बार प्रोड्यूसर बने हैं इसीलिए शुरुआत में हम छोटे-छोटे कदम रख रहे हैं। अली की बातों से लगता है दोनो लोग खुश हैं और उनका काम अच्छा चल रहा है।
बता दें, अली और ऋचा ने एक-साथ फिल्म ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में काम किया था। जिसमें दोनों के काम को खूब पसंद किया गया था। अब दोनों ‘फुकरे 3’ में भी नजर आने वाले हैं। अली को हॉलीवुड फिल्म ‘डेथ ऑन द नाइल’ के लिए काफी सराहना मिल रही है।