
TrendingUttar Pradesh
अलर्ट ! पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तारी के बाद यूपी में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि जिलों को जनरल अलर्ट जारी
लखनऊ : दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी पकड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गए हैं। डीजीपी मुख्यालय से सभी अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि जिलों को जनरल अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि आगामी दिनों में कई त्यौहार हैं मसलन नवरात्रि, दशहरा, दुर्गा पूजा , दिवाली आज पवित्र प्रमुख त्योहार है।
गौरतलब है कि त्योहारी सीजन से ठीक पहले दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी से गिरफ्तार किए जाने के बाद से कई जगह अलर्ट जारी किए गए हैं। पाकिस्तानी आतंकी के पास से एक एके 47 एक हैंड ग्रेनेड और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इससे पहले ठीक स्वतंत्र दिवस के पहले दो अलकायदा के आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।