![](/wp-content/uploads/2021/10/Rain-in-UP_Tripoto-1200.jpg)
अलर्ट ! भारी बारिश के चलते मेरठ में स्कूल बंद करने के आदेश
कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद
मेरठ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे से अधिक से जारी बारिश के बीच भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मेरठ में प्रशासन ने सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। बता दें कि मेरठ जिलाधिकारी ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है जिसके चलते हैं मेरठ में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे से जारी बारिश के बाद आज मेरठ और आसपास के जिलों में मौसम में अचानक बदलाव दिखा और कई क्षेत्रों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। नहीं शामली सहारनपुर मुजफ्फरनगर गाजियाबाद मेरठ रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
मौसम वैज्ञानिक एंड सुभाष ने कहा कि पश्चिमी यूपी में 2 दिन तक भारी बारिश की संभावना है सुबह से शुरू हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली। उन्होंने कहा कि मध्यम बरसात से फसल को नुकसान नहीं होगा। वहीं बारिश के चलते मेरठ में एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है।