उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से अलर्ट जारी, राज्य में एसडीआरएफ ने 29 टीमें रहेगी तैनात
देहरादून। अचानक से बदले मौसम के अंदाज ने उत्तराखंड वासियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। राज्य आधे ज्यादा हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। इसे देखते हुए सरकार ने दून, टिहरी, उत्तरकाशी,पौड़ी, हरिद्वार और चमोली समेत अन्य जिलों में स्कूल बंद रहेंगे।
मौसम से बिगड़े राज्य के हालात को देखते हुए सीएम धामी पल पल की खबर ले रहे है। इसके लिए सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारीयों और मुख्य सचिव से बात चीत में सभी तरह के इंतजाम करने की बात कही है। इसके साथ अलर्ट जारी किया है। इसके साथ भक्तों से एक दो दिन के लिए यात्रा स्थगित करने की भी अपील की है।
स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र किए गए बंद
मौसम के बिगड़े हालात को देखते हुए राज्य के स्कूल और आँगनबाड़ी केंद्रों को सोमवार तक बंद करने का फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने यह आदेश जारी किया है।
राज्य के इन स्थानों पर एसडीआरएफ टीमें रहेगी तैनात
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार राज्य में तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार है। जिसके लिए एसडीआरएफ की टीमो को तैनात किया गया है। प्रत्येके टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी आपात परिस्थिति के लिए पूरी तरह अलर्ट रहे और रेस्क्यू उपकरणों को भी कार्यशील दशा में रखें।
राज्य में एसडीआरएफ की 29 टीमें अलर्ट की हैं। इनमें देहरादून में सहस्त्रधारा, चकराता, टिहरी में ढालवाला (ऋषिकेश), कोटि कॉलोनी, ब्यासी(कौड़ियाला), उत्तरकाशी में उजेली, भटवाड़ी, गंगोत्री, बड़कोट,जानकीचट्टी, यमुनोत्री, पौड़ी गढ़वाल में श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली, चमोली में गौचर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर,श्री बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग, अगस्तमुनि, लिनचोली, श्रीकेदारनाथ, पिथौरागढ़ में पिथौरागढ़, धारचूला, अस्कोट, बागेश्वर में कपकोट, नैनीताल में नैनी झील, खैरना, अल्मोड़ा में सरियापानी, ऊधमसिंहनगर में रुद्रपुर में टीमें तैनात की गई हैं।