![](/wp-content/uploads/2022/01/images-2021-12-25T111140.287.jpeg)
शराबियों ने अय्याशी के लिए मांगी “लड़की”, वृद्ध के इंकार पर किया ये हश्र
राजस्थान। राजस्थान के जिला जालौन के सांचौर दर्दनाक वारदात सामने आई है। जिले में दो शराबी एक महिला के घर मे घुसकर अय्याशी के लिए लड़की की मांग करने लगे। जब महिला ने इस बात से मना किया तो नशे में धुत शराबियों ने अपनी कार वृद्ध महिला पर चढ़ा दी। जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई।
यह पूरी घटना बीते शनिवार की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित कारोला में हुई। हाइवे के किनारे पर बनी एक झुग्गी में दो शराबी घुस गए। झुग्गी में घुसकर शराबी वृद्ध महिला से लड़की की मांग करने लगे। जब वृद्धा ने घर में लड़की नहीं होने की बात कही तो दरिंदों ने गुस्से में आकर वृद्धा को बाहर निकाला और उसे अपनी कार से कुचलकर मार डाला।
बताया जा रहा है कि शराबियो द्वारा की जा रही बेहूदा मांग से वृद्धा ने उन्हें डांट दिया था। जिसके बाद महिला और शराबियों में बहुत देर तक बहस हो गयी। इसी दौरान युवकों ने अपनी कार रिवर्स लेकर उस पर चढ़ा दी और उसके कुचलने के बाद मौके से भाग निकले। शोर मचने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए और वे वृद्धा को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।