सुनील शेट्टी के बेटे की फ़िल्म “तड़प” का ट्रेलर देख अक्षय कुमार ने दिया ऐसा रिएक्शन , तेजी से वायरल हो रहा ट्वीट
मुंबई । सुनील शेट्टी के बेटे फ़िल्म “तड़प” के साथ अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने जा रहे है। फ़िल्म का ट्रेलर हालही में रिलीज हुआ है। इस फ़िल्म का ट्रेलर बीते बुधवार को रिलीज किया गया था। जिसे देंखने के बाद बिग बी समेत कई स्टार्स ने अहान की तारीफ करते नजर आए । लेकिन इस फ़िल्म का ट्रेलर देंखने के बाद अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया कि उनका ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा है।
अक्की ने ट्वीट में लिखी ये बात
अक्की ने अपने ट्विटर अकाउंट से तड़प का ट्रेलर देंखने के बाद एक ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने लिखा कि – ‘यार सुनील शेट्टी तेरा बेटा तो तुझ से भी दस कदम आगे है। ये किस टाइप की हेराफेरी है भाई? तड़प का कितना शानदार ट्रेलर है। अहान को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं’।
सुनील शेट्टी ने रीट्वीट कर लिखी ये बात
अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए सुनील शेट्टी ने लिखा कि – ‘आप पहले व्यक्ति थे जिसने सालों पहले उसकी तस्वीर को देखकर कुछ सुंदर होने की कामना और भविष्यवाणी की थी … आप हमेशा जो प्यार दिखाते हैं उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद … सराहना करते हैं”।