
अखिलेश का रामपुर दौरा हुआ फाइनल, एक दिसंबर को आएंगे आज़म के गढ़
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और करहल से विधायक अखिलेश यादव 1 दिसंबर को संभल व रामपुर का दौरा करेंगे।
रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और करहल से विधायक अखिलेश यादव 1 दिसंबर को संभल व रामपुर का दौरा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव पिंकी यादव के पिता पूर्व मंत्री विजयपाल सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव रामपुर के लिए रवाना होंगे 1:00 बजे रामपुर के यंगमैन क्लब ग्राउंड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा और वह किला स्थित जनसभा स्थल पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
विजेंद्रपाल को नानू कहते थे अखिलेश
रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा नामांकन होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश यादव जल्दी आजम खान के घर आएंगे लेकिन उनका कार्यक्रम टाइम नहीं हो पा रहा था अभी 2 दिन पहले संभल जनपद के असमोली विधानसभा सीट से सपा विधायक पिंकी यादव के पिता पूर्व मंत्री विजेंद्र पाल के निधन के चलते हैं शोक संवेदना व्यक्त करने अखिलेश यादव 1 दिसंबर को संभाला रहे हैं वह संभल से रामपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
अखिलेश यादव सपा के किला रामपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
रामपुर और खतौली में हो रहे उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव रामपुर एक जनसभा को संबोधित करेंगे और समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी आसिफ रजा के समर्थन में किला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। रामपुर और खतौली विधान सभा के साथ-साथ मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान डाले जाएंगे वहीं परिणाम 8 दिसंबर को घोषित होंगे।