आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(akhilesh yadav) आजमगढ़(azamgarh) के दौरे पर हैं। जहां अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव(vidhansabha) के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि अखिलेश यादव यूपी विधानसभा के सदस्य चुने गए थे | इसके बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट(loksabha ) पर उपचुनाव होना है और अभी तक सपा की तरफ से किसी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। चर्चा है कि इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान पर उतर सकती है।
यूपी: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम योगी ने दिए ये सख्त निर्देश…
इसी के चलते आज एक बार फिर अखिलेश यादव आजमगढ़ दौरे पर हैं। अखिलेश यादव का पिछले 5 दिनों के भीतर या आजमगढ़ का दूसरा दौरा है माना जा रहा है कि अखिलेश यादव अपनी पत्नी के लिए वहां पर जमीन तैयार कर रहे हैं और साथ ही स्थानीय नेताओं से उनका रुख जानने की कोशिश कर रहे हैं। आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आजमगढ़(azamgarh) की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी(SP) ने जीत दर्ज की थी।
पिंपल्स और झुर्रियां से है परेशान तो आजमाए तुलसी का ये रामबाण नुस्खा, जल्द मिलेगा निजात
आजमगढ़ पहुंचने के बाद अखिलेश यादव राज्य के पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव के घर जाएंगे। आजमगढ़ का या दूसरा दौरा है। आपको बता दें कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और अखिलेश यादव आजमगढ़ सीट पर किसी तरीके का रिस्क लेना नहीं चाहते और प्रदेश में ऐसी बात की चर्चा है कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से अपनी धर्म पत्नी डिंपल यादव को उपचुनाव के मैदान में उतार सकते हैं इससे पहले डिंपल यादव कन्नौज से लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं।
अखिलेश यादव लगातार आजमगढ़ जाकर स्थानीय नेताओं और वरिष्ठ विधायकों का मन टटोलने की कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश यादव इस सीट पर डिंपल यादव को लड़ाना चाहते और स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह की बगावत नहीं चाहते। वहीं पार्टी के कई नेताओं ने भी डिंपल यादव को यहां से चुनावी मैदान में उतारने को लेकर अपनी रजामंदी दे चुके हैं।