
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के दौरान 1 साल से अधिक बच्चों के टिकट को लेकर मचे बवाल के बीच अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि रेलवे में 5 साल से ज्यादा के बच्चों का रेल टिकट लिया जाता था लेकिन अब 1 साल के बच्चे का पूरा पैसा देना पड़ा है।
इस मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा 1 साल के बच्चों पर फुल रेल टिकट लगाने वाली बीजेपी सरकार का शुक्र मानी कि उसने यह नहीं कहा कि गर्भवती महिला से रेल में अतिरिक्त टिकट वसूला जाएगा। रेल अब गरीबों की नहीं बल्कि अमीरों की हो गई है अब जनता बीजेपी की फुल टिकट काटेगी।
बताया जा रहा है कि रेलवे नियमों में बदलाव कर दिया गया है रेलवे ने 5 साल से कम बच्चों के लिए भी टिकट निकाल कर दिया।
आपको बता दें कि पहले भारतीय रेलवे में सफर करने वाली सीनियर सिटीजन और खिलाड़ियों समेत दूसरी कैटेगरी की यात्रियों को टिकट पर रियायत मिलती थी लेकिन अब सरकार ने इंकार कर दिया। दादा की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के पैसेंजर सीमेंट का किराया पहले से ही काफी कम है।