अखिलेश यादव का आज पूर्वांचल दौरा, पार्टी पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत
वाराणसी। शिक्षक दिवस के मौके पर रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव पूर्वांचल के दौरे पर है। कई जिलों में कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से अखिलेश यादव मुलाकात करेंगे। आज रविवार पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर भदोही जिले में इनारगांव के जेआरएसएन पब्लिक स्कूल इनारगांव में आएंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार का शिक्षक सम्मेलन के बहाने वह शुरुआत भी करेंगे। सपा के शिक्षक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी पांडेय की धर्मपत्नी स्व. विमला देवी पांडेय की प्रतिमा का शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद अनावरण करेंगे। अखिलेश यादव सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय केपी यादव के घर जौनपुर भी जाएंगे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
दोपहर 12:00 बजे अखिलेश अपने पूर्वांचल दौरे में अपने चार्टर हेलीकॉप्टर से वाराणसी के बाबतपुर में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां से मैं भदोही के लिए रवाना हो गए।
लगभग दोपहर 1:30 बजे पूर्व सीएम अखिलेश यादव जौनपुर के उतरगावां पहुंचेंगे। जहां वह पार्टी के तमाम नेता और सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव उनका स्वागत करेंगे। अखिलेश यादव यहां पर पार्टी नेता रह चुके गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर के पी यादव के पैतृक गांव पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
अखिलेश यादव की सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। जगह जगह पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। अखिलेश यादव भदोही से उतरगांवा हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंचेंगे।