आज प्रयागराज संगम में ‘नेताजी’ की अस्थियां विसर्जित करेंगे अखिलेश यादव
हरिद्वार में अस्थियां लेकर आए अखिलेश यादव के साथ पत्नी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव सहित परिवार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां सोमवार को बेटे अखिलेश यादव ने हरिद्वार में मां गंगा में विसर्जित कीं। हरिद्वार के नमामि गंगा घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ नेताजी की अस्थियां मां गंगा में विसर्जित की गईं। वहीँ आज अखिलेश यादव अपने पिता (स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव) का अस्थि विसर्जन प्रयागराज में करेंगें।
हिमाचल विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची, CM ठाकुर समेत इनको मिला मौका
मंगलवार को समाजवादी पार्टी की ओर से पत्र जारी करके जानकारी दी गई की बुधवार को अखिलेश यादव प्रयागराज संगम में नेताजी की अस्थियां विसर्जित करेंगे। वह सैफई से हेलिकॉप्टर द्वारा सुबह 11 बजे निकलेंगे और 11:40 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। यहां संगम में पूरे विधि-विधान के साथ नेताजी की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा।
हरिद्वार में श्रद्धांजलि देने उमड़ी थी भारी भीड़
इससे पूर्व हरिद्वार में अस्थियां लेकर आए अखिलेश यादव के साथ पत्नी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव सहित परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे थे। नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद, शहर विधायक मदन कौशिक, कांग्रेस, भाजपा और सपा के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद थे।