TrendingUttar Pradesh

अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार!… अखिलेश यादव ने क्‍यों कही ये बात ?

शिवपाल सिंह यादव ने कहा- सरकार किसानों को कम से कम लागत तो दे दे

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव व राष्‍ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने किसानों के लिए यूपी सरकार द्वारा 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का फैसले को नाकाफी कहा।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को ट्वीट करते हुए किसानों की समस्याओं का जिक्र किया और यूपी सरकार बदलने का दावा किया।

अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार!... अखिलेश यादव ने क्‍यों कही ये बात ?

शिवपाल सिंह यादव ने भी उठाया सवाल

वहीं, शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने ट्वीट करते हुए कहा कि जो किसान 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीच खरीदते हैं, उनके लिए यह समर्थन मूल्‍य मजाक है। उन्‍होंने कहा कि सरकार को न्‍यूनतम 1500 रुपये प्रति पैकेट की दर से आलू की खरीद करनी चाहिए। कम से कम सरकार को किसानों की लागत तो देनी ही चाहिए।

अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार!... अखिलेश यादव ने क्‍यों कही ये बात ?

पहले चरण में सात जिलों में होगी आलू की खरीद

गौरतलब है कि योगी सरकार (Yogi Sarakar) ने शुक्रवार को 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने की घोषणा की है। इसके पहले चरण में सात जिलों फर्रुखाबाद, उन्‍नाव, कौशांबी, मैनपुरी, कासगंज, एटा और बरेली में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: