
लखनऊ: देश में लगातार बढ़ती महंगाई के कारण हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। प्रतिदिन डीजल पेट्रोल के साथ हर महीने एलपीजी के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते प्रदेश की जनता पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है और उसका असर सीधे गरीब जनता पर देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं।
गौरतलब है कि इसी भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर घेरा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार को गिरते हुए कहा कि वाजपेई महंगाई ने बनाया कीर्तिमान। एलपीजी दुनिया भर में सबसे महंगी व पेट्रोल में तीसरे सबसे महंगे बिकने का रिकॉर्ड बनाया है भाजपा इस नसीब वाली उपलब्ध के होल्डिंग कब लगा रही है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद बीजेपी सरकार लगातार अब तक इनके दामों में ₹10 की बढ़ोतरी कर चुकी है साथी एलपीजी के दामों में भी हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। सरकार की इस महंगाई की मार से जनता की कमर लगातार दिन पर दिन टूट रही है।