
कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी खुद को अखिलेश यादव ने किया होम आइसोलेट
ट्वीट करते हुए बताया, परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव व बेटी टीना कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। ऐसे में अखिलेश यादव ने एहतियात बरतते हुए खुद को भी होम आइसोलेट कर लिया है। हालांकि, उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए बताया, परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे। साथ ही उन्होंने आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील।
परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएँगे।
आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील। pic.twitter.com/v7mkNJtlEC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2021
सीएम योगी ने किया अखिलेश यादव को फोन
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर मिली तो उन्होंने अखिलेश को फोन मिला दिया। मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव से कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी टीना के स्वास्थ्य की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।