
TrendingUttar Pradesh
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- जो लोग सड़क पर पौधे नहीं बचा पा रहे वो निवेश कहां से लाएंगे
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर मचे सियासी घमासान पर सवाल पूछने पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसका जवाब
लखनऊ : यूपी विधानमंडल सत्र में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा पहुंचे। यहां अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सड़कों पर लगाए गए पौधों को चोरी होने से नहीं बचा पा रहे हैं वो निवेश कहां से लाएंगे।
रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर मचे सियासी घमासान पर सवाल पूछने पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसका जवाब सदन में देंगे। वहीं जातिगत जनगणना को लेकर कहा- समाजवादी पार्टी हमेशा जातीय जनगणना के समर्थन में रही है, लेकिन मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेश से आए हैं, इसलिए उन्हें जातिगत जनगणना के बारे में नहीं पता है।
गौतरलब है कि यूपी विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है। इसी के तहत सपा विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए।