बलरामपुर: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। वहीं आगामी चरणों के लिए बीजेपी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। जेपी नड्डा रविवार को श्रावस्ती और बलरामपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। जेपी नड्डा ने बलरामपुर में सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, मैं महिला सशक्तिकरण की बात करता हूं। जब कोरोना आया तो मोदी जी ने 20 करोड़ महिलाओं के जन धन खातों में तीन महीनें तक 500-500 रुपये भेजे। मोदी जी के स्वच्छता अभियान को लेकर कुछ लोग मजाक उड़ाया करते थे।
देश में 2014 तक 11 करोड़ बहनें ऐसी थीं जिनके घरों में शौचालय नहीं था। मोदी जी देश में 11 करोड़ घरों में इज्जत घर बनाकर महिलाओं को सशक्त किया है। आजकल सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक हाइवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, ये सड़क नहीं बल्कि विकास की गंगा है।
यूपी में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी बन रही है।
आयुष की मेडिकल यूनिवर्सिटी भी यहीं यूपी में ही बन रही है। जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना था तो यूपी की 22-23 करोड़ की जनसंख्या पर मात्र 15 मेडिकल कॉलेज थे। आज मोदी जी ने 59 मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश को दिए हैं। उत्तर प्रदेश में लगभग 10 नई यूनिवर्सिटी, 78 डिग्री कॉलेज और 28 इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए हैं। ये सब मात्र 5 वर्षों में हुआ है।
फर्क साफ है। सोच ईमानदार है, काम दमदार है, काम असरदार है। अखिलेश जी के समय में मुजफ्फरनगर दंगा हुआ, 92 लोग मारे गए और 5 हजार लोग घर छोड़कर भाग गए थे। 60 परिवारों ने कैराना से पलायन किया। लेकिन आज सब वापस आ गए हैं और सब ठीक से और इज्जत के साथ रह रहे हैं।
आप भी अगर अमन, चैन, शांति चाहते हैं तो योगी जी को लाइये और अखिलेश जी को घर बैठाइए। 3 दिन पहले मैंने एक वीडियो में देखा कि करहल में अखिलेश यादव जी के साथ उनके पूज्य पिताजी वोट मांग रहे हैं। अखिलेश बाबू तो उत्तर प्रदेश का चुनाव ही नहीं लड़ रहे हैं, अब तो ये करहल के चुनाव के दायरे में आ गए हैं।