बांके बिहारी मंदिर हादसे को लेकर अखिलेश ने सरकार पर लगाया आरोप
सपा की ओर से किए गए एक ट्वीट में जहां ब्रज विकास परिषद पर
लखनऊ : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर जुटी भारी भीड़ के बीच दम घुटने से 2 भक्तों की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंतजामों पर सवाल उठाते हुए ब्रज तीर्थ विकास परिषद को घेरा है।
सपा की ओर से किए गए एक ट्वीट में जहां ब्रज विकास परिषद पर श्रद्धालुओं को कोई सुविधा न देने का आरोप लगाया गया है वहीं अखिलेश यादव ने एक ट्वीट मे लिखा- ‘आशा है कि इस दुर्घटना से सबक लेकर आने वाले समय में ऐसे प्रबंध किए जाएंगे जिससे भक्तों की संख्या पर नियंत्रण रखा जा सकेगा और प्रशासन आगंतुकों की संख्या का सही पूर्वानुमान लगा पाएगा।’
बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो लोगों की मौत का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि।
आशा है इस दुर्घटना से सबक़ लेकर आगे आने वाले समय में पहले से ऐसे प्रबंध किए जाएंगे जिससे भक्तों की संख्या पर नियंत्रण रखा जा सकेगा और प्रशासन आगंतुकों की संख्या का सही पूर्वानुमान लगा पाएगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 20, 2022
उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो लोगों की मौत को बेहद दु:खद बताते हुए मरने वालों को श्रद्धांजलि दी। उधर, समाजवादी पार्टी के एक ट्वीट में ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कामकाज पर सवाल उठाया गया।