
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह की ओर से पहले से दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी वापस ले ली गई है। बता दें कि जमानत अर्जी वापस लेने से पूर्व धनंजय सिंह की ओर से एक सरेंडर अर्जी दाखिल की गई है। रंजीत सिंह के द्वारा दाखिल की गई सरेंडर अर्जी पर आज सुनवाई होगी। शुक्रवार को स्पेशल जज रमेश चंद की कोर्ट में धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी मगर धनंजय सिंह के पक्ष ने कहा कि याचिका वापस लेना चाहते जिसके बाद कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।
आपको बता दें कि जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत अर्जी खारिज हो गई है इसके बाद सीजेएम कोर्ट में धनंजय सिंह की ओर से सरेंडर अर्जी डाली गई है। आपको बता दें कि एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी को आश्रय देने और आदेश का पालन ना करने की धारा 174 और 212 के तहत उन्हें जमानी इस सिलेंडर अर्जी पर आज सुनवाई होगी।
दरअसल अजीत सिंह हत्याकांड में लखनऊ पुलिस ने विवेचना के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अजीत सिंह हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी मानते हुए उनपर 25000 का इनाम घोषित किया था।
अब एसटीएफ के विवेचक की रिपोर्ट के मुताबिक धनंजय सिंह प्रसिद्ध जमानती धाराओं के आरोप लग रहे हैं यह कि लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को अजय सिंह हत्याकांड की हत्या की साजिश रचने का आरोप बनाया था जो कि गेट जमाने की धारा है आपको बता देंगे बीते साल 6 जनवरी 2021 को जीत सिंह की लखनऊ विभूति खंड इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या हुई थी।