Entertainment

अजय देवगन की फिल्म ” मैदान” फरवरी में नहीं होगी रिलीज, जानिये क्या हैं वजह ?

एंटरटमेट डेस्क :  साल 2023 में बॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं और इसकी शुरुआत किंग खान की ‘पठान’ से हो रही है। ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा। साल को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि और बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को रिलीज करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हालांकि अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ पहले फरवरी में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई है। एक्टर अजय के ऐसा करने के पीछे की वजह भी सामने आ गई है।

ये भी पढ़े :- खबरों में बने रहने के लिए अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपनायी ये हरकत, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

कहा जा रहा है कि फरवरी में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में अजय देवगन को ‘मैदान’ के लिए खतरा नजर आ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अजय ने बोनी कपूर से रिक्वेस्ट की है कि मैदान को साल 2023 की गर्मियों में रिलीज किया जाए। यह भी कहा जा रहा है कि अब ये फिल्म 12 मई को रिलीज होगी। अभिनेता को लगता है कि फरवरी में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में उनकी फिल्म की स्थिति सैंडविच जैसी हो सकती है। अजय का मानना है कि फिल्म को एक ओपन विंडो की जरूरत है और अगर ये फरवरी में रिलीज हुई तो कई फिल्मों के बीच फंस जाएगी। आपको बता दें कि अजय देवगन की मैदान पहले 17 फरवरी को रिलीज होनी थी लेकिन अब नहीं होगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: