
उत्तराखंड के इस जिले में शुरू हुई एयर एम्बुलेंस की सुविधा
उत्तराखंड। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है। अब नागरिक बीमार व गर्भवती महिला के साथ रेफर हुए मरीजों के लिए एयर एम्बुलेंस सुविधा का लाभ ले सकते है। डीएम को एक कॉल करने भर से यह सुविधा प्राप्त होगी। आपदा पुननिर्माण के कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये जिलाधिकारी आपदा निधि में डाले गए है।
पत्रकार वार्ता में प्रभारी मंत्री ने कही ये बातें
प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि, “आपदा पुनर्निर्माण के कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। अभी कुछ टोकन मनी डीएम की आपदा निधि में दी गई है। जैसे-जैसे जरूरत पड़ेंगी, धन मिलता रहेगा। पानी, बिजली, सड़क की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है। कुछ ग्रामीण सड़कें बंद है, जिन्हें युद्धस्तर पर खोला जा रहा है। अल्मोड़ा जिले में भी 24 घंटे एयर एंबुलेंस की व्यवस्था हैं। अगर किसी आपदा प्रभावित गंभीर व्यक्ति को रेफर की आवश्यकता है तो उसे एम्स ऋषिकेश, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी तक पहुंचाने की व्यवस्था है।”