Entertainment
दो बार कैंसर को दे चुकी Aindrila Sharma की स्ट्रोक से बिगड़ी तबीयत…
, एंड्रिला शर्मा को स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट्स जमा हो गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क: पॉपुलर एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (andrila sharma) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। बीते कई दिनों से एंड्रिला शर्मा अस्पताल में भर्ती हैं।
बताया जा रहा है कि, एंड्रिला शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी उन्हें आनन फानन में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, एंड्रिला शर्मा को स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट्स जमा हो गए हैं।
लाल किला हमला: लश्कर आतंकी अशफाक को SC से बड़ा झटका, ख़ारिज की पुनर्विचार याचिका
फिलहाल डॉक्टर्स ने अभिनेत्री को वेंटिलेटर पर रखा है। बताया जा रहा है कि, उनकी हालत नाजुक हैं। बताते चलें कि, एंड्रिला 2 बार कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दे चुकी है।