अहमद मसूद ने दी खुद की सलामती की जानकारी, तालिबान के खिलाफ लड़ रहे हैं जंग
अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही नेशनल रेजिस्टेंस फोर्सेज के अहमद मसूद की सलामती जानने के लिए अफगान लोग बेचैन हो गए। सोमवार को रेजिस्टेंस फोर्सेज ने मसूद को सुरक्षित बताया है। वहीं अहमद मसूद ने अपनी सलामती का ट्वीट किया है।
नेशनल रेजिस्टेंस फोर्सेज के प्रवक्ता अली नजरी ने कहा कि मसूद जल्द ही अपना बयान जारी करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरे लीडर और भाई अहमद मसूद सुरक्षित हैं और जल्द ही अपने लोगों के लिए संदेश जारी करेंगे। इस जानकारी के बाद अहमद मसूद ने भी ट्वीट कर खुद के सुरक्षित होने की बात कही।
इस ट्वीट में मसूद ने लिखा है, ‘आई एम सेफ मेट, डोंट वरी।’ इसके बाद मसूद ने आंसू वाली इमोजी लगाई है। खबरों के मुताबिक, सोमवार को ही तालिबान ने इस बात की घोषणा की कि उसने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है। पंजशीर पर कब्जा करने के लिए तालिबान को काफी मुकाबला करना पड़ा था।
वहीं रेजिस्टेंस फोर्सेज ने तालिबान के दावे को गलत ठहराया है। रेजिस्टेंस फोर्सेज ने अपने अनवेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट किया था। साथ ही उसने अफगानिस्तान के लोगों को कहा कि पंजशीर में मुकाबला अभी भी जारी है। उसने यह भी दावा किया था कि रेजिस्टेंस फोर्सेज इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगी।
यह भी पढ़ें-