कृषि कानून: देहरादून में किसानों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक
कृषि कानून के विरोध में उत्तराखंड के किसानों ने देहरादून स्थित गांधी पार्क के पास किया प्रदर्शन
देहरादून। करोना महामारी के बीच आज कृषि कानून के विरोध में उत्तराखंड के किसानों ने देहरादून स्थित गांधी पार्क के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
राजभवन कूच करने पहुंचे किसानों को उत्तराखंड पुलिस द्वारा हाथीबड़कला में पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का पूरा प्रयास किया गया। जिसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए।
आपको बता दें कि कृषि कानून रद्द कराने की मांग के लिए शुरू हुए किसान आंदोलन को आज पूरे सात महीने हो गए हैं। वहीं चंडीगढ़ में भी 32 किसान संगठनों ने राजभवन की तरफ कूच किया और दोपहर करीब पौने एक बजे किसान पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा से रवाना हुए।
वहीं मोहाली से किसानों ने अब साहिब से यादविंदर चौक की तरफ कूच किया। इस दौरान किसान नेता रुलदू सिंह ने कहा कि आज के दिन इंदिरा गांधी की तरफ से इमरजेंसी लगाई गई थी। उसे याद करते हुए यह मोर्चा निकाला जा रहा है।
किसानों के इस रवैया को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी कड़ी सुरक्षा का इंतजाम करने में जुट गई है।