
TrendingUttar Pradesh
आगरा: होली बाद से शुरू होगा ताज महोत्सव, इन सितारों का होगा जमावड़ा
इस महोत्सव में कई सितारे भी अपनी शानदार प्रस्तुति देते हैं। शिल्पग्राम में होने
आगरा: ताज महोत्सव के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ताज महोत्सव की शुरूआत 20 मार्च से होगी। एक हफ्ते से ज्यादा चलने वाले इस महोत्सव में कई सितारे भी अपनी शानदार प्रस्तुति देते हैं। शिल्पग्राम में होने वाले ताज महोत्सव में गायक ए.हरिहरन, बी. पराक और अमित मिश्रा जैसे दिग्गज अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
होत्सव में सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, पं. बिरजू महाराज, ऋषि कपूर और बप्पी लहरी को याद किया जाएगा। आगरा किला में 25 मार्च को असलम साबरी की कव्वाली होगी।
आपको बता दें कि, ताज महोत्सव का आयोजन विधानसभा चुनाव के चलते देरी से हो रहा है। इसबार आयोजन 20 मार्च से लेकर 29 मार्च तक चलेगा। महोत्सव की शुरूआत पंडित बिरजू महाराज को समर्पित पंडित जयकिशन की प्रस्तुति से होगी।
बॉलीवुड गायक अमित मिश्रा पहले दिन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं 23 मार्च की शाम भारत रत्न लता मंगेशकर, ऋषि कपूर और बप्पी लहरी को समर्पित रहेगी। 26 मार्च को ए. हरिहरन और 29 मार्च को बी. पराक अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।