
TrendingUttar Pradesh
आगरा: ताजनगरी में 30 और 31 जुलाई को आयोजित होगा मैजिक फैस्टिवल
ताज मैजिक फेस्टिवल में यूपी समेत गुजरात, राजस्थान, बंगाल, बिहार समेत देशभर से 250 मशहूर
आगरा: कोरोनाकाल के बाद ताजनगरी में पहला मैजिक कन्वेंशन 30 और 31 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है। ताज मैजिक फेस्टिवल में यूपी समेत गुजरात, राजस्थान, बंगाल, बिहार समेत देशभर से 250 मशहूर जादूगर शिरकत करेंगे। सम्मेलन में जादू प्रतियोगिता और आम पब्लिक के लिए गाला शो आयोजित किया जाएगा।
बिहार भाजपा और संघ के नेता विपिन कुमार सिंह गोलियों से भूनकर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी देते हुए ताज मैजिक सोसाइटी के अध्यक्ष मैजिशियन जितेंद्र बघेल ने बताया कि, अखिल भारतीय जादू सम्मेलन 2 दिन माथुर वैश्य महासभा भवन, पंचकुइयां में चलेगा। देशभर से आ रहे जादूगर इसमें जादू की नई कलाओं को पर चर्चा करेंगे। दोनों दिन शाम 7 बजे से पब्लिक शो भी होंगे। सम्मेलन में जादू प्रतियोगिता, जादू टीचिंग, जादू गाला-शो, जादू कला की उन्नति के लिए जादू गोष्ठी होगी।