TrendingUttar Pradesh

आगरा: हाइवे पर पलटा एलपीजी से भरा गैस टैंकर, र‍िसाव होने पर घरों से भागे लोग

वाहन चालकों को बीड़ी-सिगरेट जलाने से मना कर दिया गया। इंडियन आयल कारपोरेशन से रात 12 बजे इंजीनियरों की टीम पहुंच गई

आगरा: मथुरा से फर्रुखाबाद जा रहा एलपीजी गैस कैप्सूल बीती देर रात्रि एत्मादपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर पलट गया। कैप्सूल से गैस का रिसाव होने पर पूरे कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। आसपास के लोग घरों से भाग गए। हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। पुलिस ने एक लेन पर जाने वाले सभी वाहनों के इंजन बंद करा दिए। वाहन चालकों को बीड़ी-सिगरेट जलाने से मना कर दिया गया। इंडियन आयल कारपोरेशन से रात 12 बजे इंजीनियरों की टीम पहुंच गई। वह रिसाव रोकने का प्रयास कर रही है।

प्रतापगढ़, लालगंज के गढ़ी अझपार निवासी कयालउल्लाह कैप्सूल का चालक है। चालक ने पुलिस को बताया कि वह मथुरा से कैप्सूल में एलपीजी गैस लेकर फर्रुखाबाद जा रहा था। एत्मादपुर के बरहन तिराहा से पहले कैप्सूल की स्टेयरिंग फेल हो गई। वह अनियंत्रित होकर बिजली का पोल तोड़ते हुए हाईवे पर पलट गया। तेज धमाके के साथ टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। तेज धमाके के साथ पलटे कैप्सूल की आवाज से पास की बस्ती में रहने वाले आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद करा दी। दुर्घटनास्थल के पास ही नई बस्ती है।

Breaking: सीएम योगी से मुलाकात कर सकते है धीरेन्द्र शास्त्री, मिलने का माँगा समय

कैप्सूल पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की चार किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। उसमें सवार लोग परेशान रहे। पुलिस माइक पर लगातार लोगों को बीड़ी सिगरेट नहीं जलाने के लिए सतर्क करती रही। आगरा से फिरोजाबाद जाने वाले वाहनों को नगला रामबक्श से विपरीत दिशा होते हुए रवाना किया गया। एसपी रवि कुमार ने बताया कि बरहन तिराहे फिरोजाबाद से आगरा के यातायात को खंदौली की ओर से टूंडला होते हुए निकाला।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: