TrendingUttar Pradesh

Agra: गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय मुठभेड़ में ढेर, 50 हजार रुपये इनाम था घोषित

फिरोजाबाद के थाना लाइनपार के एग्जाम रूपसपुर का रहने वाला विनय छतरी ऑफ विनय शर्मा दिसंबर 2018 से जिला जेल में बंद था।

आगरा: आगरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दीवानी से फरार हुई विनय  को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। बता दें कि विनय फिरोजाबाद और आगरा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था बनवास ने फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र में अगर 2016 में लूट के बाद बांधने के दौरान दरोगा राजवीर को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 40 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह इंटरनेट गेम आया जीरो तीन का सरगना था। दीवानी परिसर से 6 महीने पहले फरार हो गया था । जिस पर पुलिस ने ₹50000 का इनाम घोषित किया था।

UP: घने कोहरे से ढका यूपी, IMD का अलर्ट, कहा- बूंदाबांदी के बाद और बढ़ेगी ठंड

आपको बता दें कि फिरोजाबाद के थाना लाइनपार के एग्जाम रूपसपुर का रहने वाला विनय छतरी ऑफ विनय शर्मा दिसंबर 2018 से जिला जेल में बंद था। जुलाई कौन जिला जेल से दीवानी में पेश कर आया गया था दीवानी में विनय के साथी पुलिसकर्मी अनुज प्रताप पर हमला बोलकर उसे छुड़ा ले गए थे कुख्यात तरसाती सोनू कुशवाह निवासी मोहम्मदाबाद फिरोजाबाद पहले से दीवानी परिसर में मौजूद थे।

पुलिस ने घोषित किया था 50000 का इनाम

बता दें कि विनय चौधरी को पकड़ने के लिए पुलिस ने ₹50000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस के द्वारा घोषित किए गए ₹50000 के इनाम के बाद एसटीएफ को उसकी तलाश थी। लेकिन पुलिस ने उसे आज रात एनकाउंटर में मार गिराया।

चाचा भतीजा साथ देते थे वारदात

विनय के साथ उसका चाचा जयप्रकाश जी जो भी बदमाश है जिसके खिलाफ हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। लगभग 10 साल पहले हुआ जेल से छूट गया है वही विनय 2018 में आगरा जेल जाने से पहले गांव आता जाता रहता था चाचा फिलहाल गायब है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: