आगरा: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उनके पत्र गांव बटेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने 230 करोड रुपए की कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अटल बिहारी वाजपेई सरकार में शुरू हुई कई योजनाओं को गिनाया।
इतना ही नहीं जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की सरकार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के इस पावन धाम को बेहतरीन तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि अटल सरकार की राशन योजना, हाईवे और प्रधानमंत्री सड़क संपर्क योजना को भी सराहा वहीं इस दौरान उन्होंने विपक्ष के अखिलेश यादव का बिना नाम लिए हुए जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग पिछले 5 वर्षों से सत्ता से बाहर है फिर भी उनके घरों में आयकर के छापों में दो 200 करोड़ पर मिल रहे हैं। या पैसा कहां से आया कैसे आया या किसी को नहीं पता। अपना पैसा खेत खलिहान में तो नहीं उगते। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर यह पैसे खेत और खलिहान में उड़ रहे होते तो सबसे ज्यादा पैसा हमारे सांसद राजकुमार चाहर के पास होता क्योंकि वह भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हैं।
पूर्ववर्ती सरकारों पर हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसका मतलब साफ है कि पहले की सरकारों में खूब लूटपाट होती थी। संस्कृत विश्वविद्यालय में कब पैसा कब्रिस्तान में लगा दिया जाता है ना और यह पैसा कोई कमाई का नहीं है बल्कि पूर्व की सरकारों के दौरान जनता से लूटा हुआ धन है।