आगरा : आगरा में पुलिस कस्टडी के दौरान सफाईकर्मी अरुण बाल्मीकि की मौत के बाद सियासत लगातार जारी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मिलने के बाद आज BSP का एक प्रतिनिधिमंडल अरुण बाल्मीकि के परिवार से मिलने जाएगा। आज सुबह सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि गोरखपुर में व्यापारी की मौत के बाद आगरा में सफाई कर्मी के के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था। प्रदेश में होली लगातार ऐसी मौतों से भाजपा कटघरे में खड़ी हो रही है।
मायावती ने कहा कि प्रदेश में अब पुलिस कस्टडी में सुधार की जरूरत है उन्होंने कहा कि आज बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल आगरा जाएगा जहां वह अरुण बाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से भी मिलेगा।