
आगरा: धारा 144 के उल्लंघन के चलते प्रशासन करेगा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई
नफरतों की सरकार है बीजेपी
आगरा : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व अपनी खोई हुई सियासत को पुनः पाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिज्ञा यात्रा निकाल रही है । एसीपी आज कांग्रेस के प्रतिज्ञा यात्रा ताज नगरी पहुंची जहां कांग्रेस ने बिना प्रशासन की अनुमति के यात्रा निकाली। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि धारा 144 को ध्यान में रखते हुए कांग्रेश की प्रतिज्ञा यात्रा की अनुमति नहीं दी गई थी। पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति के इन्होंने प्रतिज्ञा यात्रा निकाली इसलिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि आज ताज नगरी स्थित राजेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रतिज्ञा यात्रा निकाली गई इस यात्रा में पूर्व मंत्री जफर अली नकवी के साथ स्टार प्रचारक बॉक्सर विजेंदर सिंह और यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता डाली शर्मा शामिल थी। इस दौरान कांग्रेसियों ने खासा जोश दिखाई दिया जगह-जगह कांग्रेसियों ने प्रतिज्ञा यात्रा का स्वागत किया।
नफरतों की सरकार है बीजेपी -जफर नकवी
यात्रा के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए जफर नकवी ने कहा बीजेपी नफरतों की सरकार है हमेशा से हिंदुस्तान के लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब को सराहा है लेकिन सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसे समाप्त कर दिया है। बीजेपी हिंदुस्तान की जनता के दिलों में प्रेम और सौहार्द की जगह नफरत के बीज बो रही है और लगातार नफरत फैलाने का कार्य कर रही है।